शिवपुरी। एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी ने जिले में आमद देने वाले टीआई हेमंत शर्मा को पिछोर थाने की कमान सौंपी है वही कुछ उनि व सउनि का भी तबादला किया है।
जारी सूची में उनि जीआर कुकरेजा को पिछोर थाने से डीसीआरबी शिवपुरी, उनि विकास यादव को थनरा चौकी से जेएसआई पिछोर, उनि केपी शर्मा को बैराड़ से पिछोर जेएसआई, उनि सुखराम भावंर को पिछोर से पुलिस लाइन अटैच किया है
इसी प्रकार उनि हुकुम सिंह यादव को लाइन से बैराड़, सउनि राजेन्द्र पांडे को पिछोर से पुलिस लाईन, सउनि सियाराम पुलिस लाईन से पिछोर, सउनि अरविंद सिंह पिछोर से कोतवाली, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह को कोलारस से पिछोर तथा सउनि सुरेश शर्मा को बदरवास से कोलारस थाने में पदस्थ किया गया है।