शिवपुरी। जिले के पिछोर की हि मतपुर चौकी क्षेंत्र में स्थित ग्राम मोटा में अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस टीम पर बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे शराब बेचने वालो ने हमला कर पुलिस पार्टी को बंधक बना लिया और कमरे में बाहर से ताला लगा दिया।
जानकारी के अुनसार हि मत पुर चौकी प्रभारी रोशन सिंह यादव व आरक्षक राजेश आर्य मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब को पकडने गए तो आरोपियो ने हमला कर मारपीट की और एक कमरे में बंधक बना लिया व कमरे में बहार से ताला लगा दिया।
प्रभारी व आरक्षक दोनो कमरे में दो घंटे तक बंद रहे। इसके बाद गांव के किशनलाल व ठाकुरदास ने पिछोर पुलिस को सूचना दी जिस पर से पिछोर थाना प्रभारी हेमंत शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से प्रभारी व आरक्षक को बाहर निकाला।
पुलिस ने आरोपियों से 65 लीटर शराब बरामद कर ली थी जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ। पुिलस ने इस मामले में तोरण रजक, महिला मिथला रजक, अनीता रजक पर आबकारी तथा इन तीनो सहित महेश, टिल्लू खान तथा रामदीन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी तोरण को हिरासत में ले लिया है लेकिन पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी अभी फरार है।