खनियाधाना। पुलिस ने 25 अप्रैल को ग्राम राजापुर में केरन सिंह लोधी की हत्या के मामले में फरार आरोपियों नरेन्द्र ओझा, बुद्धा आदिवासी व जगभान सिंह को गिर तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर की अधिया सहित अन्य हथियार बरामद किए है। उक्त आरोपी कई दिनो से फरार थे और पुलिस ने इनकी तलाश थी।