शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रायचंद खेड़ी में वहां के दबंगों ने शिवपुरी में रहने वाले एक कृषक को उसी की जमीन को जोतने से रोक दिया और आरोपी उससे साढ़े पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं जिसकी श्किायत पीडि़त कृषक ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महल कॉलोनी शिवपुरी में रहने वाले राजेश गोयल पुत्र भैरोलाल गोयल की जमीन ग्राम रायचंदखेड़ी में स्थित है जहां पिछले लंबे समय से गांव में रहने वाले पूरन सिंह जाट और उसके दो पुत्र भूरा जाट और कुलदीप जाट उसे जमीन जोतने नहीं दे रहे थे और आरोपी उनसे साढ़े पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहे थे।
बीती 11 जून को फरियादी राजेश ने जुताई के लिए ट्रेक्टर पहुंचाया जिसे हरज्ञान सिंह प्रजापति ले गया तो आरोपियों ने उसे जुताई करने से रोक दिया साथ ही हरज्ञान को फोन लगाकर धमकाया कि राजेश से साढ़े पांच लाख रुपये जब तक नहीं मिलेंगे तब तक वह जमीन पर पैर तक न रखें नहीं तो अच्छा नहीं होगा।
इस धमकी भरे संदेश को हरज्ञान ने फरियादी राजेश गोयल को सुनाया जिससे परेशान होकर राजेश ने कल सिरसौद थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।