नपा की अपील समिति के निर्विरोध सदस्य बने पार्षद बलवीर व शाईस्तिा

शिवपुरी। बीते लंबे समय से अपील कमेटी की बाट जोह रही नगर पालिका की अपील समिति आखिरकार 27 मई को अस्तित्व में आ ही गई। नगर पालिका की अपील समिति के लिए आज चुनाव निर्धारित किया गया था जिसमें दोप.11 बजे से फर्म भरे जाने थे जिसमें वार्ड क्रं.23 से पार्षद शाईस्तिा बेगम व वार्ड क्रं.24 से पार्षद बलवीर यादव ने फार्म भरा। इसके बाद एक घंटे तक फर्मों की जांच की गई जिसमें अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख ने दो फर्मों को मान्य करते हुए बाद में निर्विरोध रूप से नगर पालिका की अपील समिति में बलवीर यादव व शाईस्तिा बेगम का निर्विरोध मनोनयन हो गया। यहां बताना होगा कि नपा की अपील समिति में नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सीएमओ के अलावा दो पार्षद भी शामिल होते है इसके लिए जब से नपा की नई परिषद आई है तब से यह अपील समिति नहीं बनी। अब जाकर नगर पालिका की अपील समिति अस्तित्व में आई है। यहां गौर करने वाली बात है कि व्ही.आर.टॉवर मामले में भी माननीय हाईकोर्ट ने पीडि़त को नपा की अपील समिति में जाने के लिए निर्देशित किया था चॅूकि शिवपुरी में नपा की अपील समिति नहीं थी इसलिए यह मामला ठण्डे बस्ते में पड़ा रहा। अब जब नपा की अपील समिति बन गई तो निश्चित रूप से यहां व्ही.आर.टॉवर का मामला व अन्य प्रकरणों का निराकरण भी इस समिति में हो सकेगा।

यह होगा अधिकार
नपा की अपील समिति के तहत चुने गए पार्षदों को अधिकार रहता है कि वह नगर पालिका में उन निर्णयों के विरूद्ध अपील सुनती है जो साधारण सभा में लिए जाते है अगर कोई पार्षद बहुमत से पास किसी प्रस्ताव से अपनी असहमति रखता हे तो इस समिति में अपनी अपील कर उसे रूकवा सकता है।