दीनदयाल पुरम का प्रवेश द्वार तोडऩे के मामले की जांच हुई

शिवपुरी। शहर के झांसी रोड़ स्थित दीनदयाल पुरम में बीते कुछ दिनों पूर्व बोरिंग मशीन के प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश द्वार ही नेस्तनाबूत कर दिया गया। यह प्रवेश द्वार किसकी अनुमति और क्यों तोड़ा गया, अब यह सवाल सभी के मन में खटकने लगा है। प्रवेश द्वार तोडऩे को लेकर स्थानय नागरिकों ने भी नगर पालिका व जिला प्रशासन को शिकायत की थी। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और मौके पर एसडीएम श्रीमती नीतू माथुर, तहसीलदार एल.के.मिश्रा का दल दीनदयालपुरम पहुंचा और मौका मुआयना कर अन्य लोगों से पूछताछ की।

यहां बताना होगा कि शहर में नगर पालिका द्वारा विभिनन वार्डों में पेयजल की गंभीरता को देखते हुए बोरिग मशीन से बोरिंग किए जा रहे है जिसे लेकर यहां दीनदयालपुरम में भी बोरिंग मशीन पहुंची लेकिन जब मशीन बाहर के प्रवेश द्वार से अंदर नहीं पहुंच सकी तो जेसीबी के द्वारा इस प्रवेश द्वार को तोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों भीषण पेयजल की किल्लत चहुुंओर है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा वार्डों में बिना जांच परखे ही बोरिंग मशीन के माध्यम से पानी निकाले के लिए बोरिंग कराए जा रहे है। इसी क्रम में गत कुछ दिनों पूर्व दीनदयालपुरम में भी वार्डवासियों की पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां बोरिंग करने के लिए मशीन को स्थान बता दिया था। जिसके चलते यहां बोरिंग मशीन आई लेकिन जब वह अंदर प्रवेश कर रही थी कि तभी वह प्रवेश नहीं कर सकी। इसी बीच किसी ने सूचना देकर मौके पर ही जेसीबी बुला ली और आनन फानन में सीधा प्रवेश द्वार ही तोड़ दिया गया।

बोरिंग ने भले ही दीनदयालपुरम में खनन किया हो लेकिन यहां पानी तो ना के बराबर निकला लेकिन मुख्य द्वार टूटने से यहां के नागरिकों की अब परेशानी बढ़ गई है। दीनदयालपुरमवासियों ने इस मुख्य द्वार को तोडऩे का प्रयास भी किया था बाबजूद इसके कुछ लोगों ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए ही मुख्य द्वार को तोडऩे में अपना मंसूबा पूरा कर लिया। यह मामला अब जांच का विषय बन गया है क्योंकि कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मामले की जांच एसडीएम श्रीमती नीतू माथुर कर रही है जो बुधवार को दीनदयालपुरम भी पहुंची।

सीएमओ ने नहीं किया फोन रिसीव
इस मामले में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश शर्मा से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कई बार हमारे द्वारा फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है
हम दीनदयालपुरम पहुंचे थे और यहां प्रवेश द्वार तोडऩे के मामले की जांच करने आए थे यहां किसी ने कोई व्यक्ति विशेष का नाम तो नहीं बताया लेकिन जेसीबी ने बोरिंग के लिए प्रवेश द्वार को तोड़ दिया, यह जानकारी दी, हम मामले की जांच कर रहे है अभी हमने पंचनामा व अन्य लोगों से पूछताछ की है इसके बाद भी आगे जांच जारी रहेगी।
श्रीमती नीतू माथुर
एसडीएम, शिवपुरी

हमें कोई जानकारी नहीं है मुख्य प्रवेश द्वार कुछ लोगों ने आनन फानन में तुड़वा दिया है, बोरिंग के लिए चाहते तो वह मुख्य प्रवेश द्वार के समीप भी हो सकती थी लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर बोरिंग कराने के लिए गेट तोड़ दिया। हमें तो सूचित भी नहीं किया कि यहां बोरिंग होनी है मामले की जांच की जानी चाहिए।
जरीना शाह
पार्षद, वार्ड क्रं.21