आग से लाखों का माल स्वाहा, दर्जन भर परिवार हुए बेरोजगार

शिवपुरी। दिनारा कस्बे में शनिवार की रात डाक बंगले के पास हाइवे के किनारे रखे कोल्ड एवं फल तथा सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस आगजनी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों का लाखों रूपए का माल आग में जलकर राख हो गया।

घटना के दौरान एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गया जिससे यह आग अल सुबह तक नही बुझ पाई।

जबकि रात में ही करैरा से दमकल मौके पर पहुंच गई थी और आग को बुझाने का काम जोरो पर था। इस घटना के बाद उक्त स ाी दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और फिलहाल सभी बेरोजगार दिखाई दे रहे है।

फिलहाल पुलिस ने आगजनी कायम कर आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।

इन दुकानदारों की जली आग में दुकानें
बीती रात हुए आगजनी के इस घटनाक्रम में लालाराम खटीक की कोल्डरिंग्स की दुकान 60 हजार, सब्जी दुकानदार नरेश खटीक 75 हजार ,मुरारी केवट 15 हजार,कमलेश खटीक फल वाला 35 हजार ,रज्जन केवट 25000, संतोष नाई की दुकान 10 हजार , चेतराम खटीक फल वाला ३५ हजार ,नीलू खटीक फल वाला 25 हजार ,प्रभू केवट फल वाला 20 हजार ,हरभजन केवट 20 हजार ,मुन्ना केवट फल वाला 20 हजार , फूूला केवट 50 हजार ,कप्तान कुशवाह शब्जी वाला 20 हजार रूपए शामिल है।