शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम डंगोरा में गुरुवार को अपनी मां के साथ शौच करने गई एक नाबालिग लडकी का एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया आरोपी युवक पीडिता का रिश्तेदार है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रकरण कायम कर लिया है।
ग्राम डंगौरा निवासी चंदभान यादव की 14 वर्षीय बेटी भूरिया अपनी मां के साथ गुरुवार शाम 7 बजे शौच करने गई थी जब भूरिया सडक पर खडी थी, तभी वहां बदरवास थाना क्षेत्र ग्राम कुल्हाड़ी का रहने वाला युवक आनंद यादव अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आया दोनों ने लड़की के पास बाइक रोकी और उसे बहला फु सला कर अपहरण कर ले गया।
बताया गया है कि आनंद धाकड पीडि़ता का रिश्तेदार बताया जाता है,उसका पीडि़ता के घर आना जाना भी था।
शिवपुरी ग्राम बघरबारा थाना मायापुर निवासी एक नाबालिग लडकी के साथ गांव के अतवेन्द्र पुत्र पर्वत सिंह लोधी ने दुष्कर्म कर दिया था इस मामले में 1 मार्च को आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण कायम कर लिया आरोपी फरार चल रहा था।
13 मई को जब वह लडकी अपनी बडी बहन के साथ स्कूल का फार्म भरने के लिए पिछोर आईए तभी आरोपी अतवेन्द्र सिंह लोधी अपने 2 साथियों के साथ आया और बलात्कार पीडि़ता की बहन को डरा धमकाकर उसका अपहरण कर ले गया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया था।
.jpg)