शिवपुरी। बच्चो के भविष्य में और समाज में अग्रेंजी का बढते प्रभाव के कारण सरकार ाी अब गरीब बच्चो के लिए इंग्लिश मिडिय़म स्कुल खोलने का मन बना चुकी है। इस कारण गरीब भी कह सकेगें हमारे बच्चे ाी इंग्लिश मिडियम स्कुल में पढते है।
जानकारी के अनुसार इन स्कूलों में बच्चों को पूरी तरह नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा, साथ ही किताबें, ड्रेस, मध्यान भोजन, अनुसूचित जाति वर्ग के लाभ, बीपीएल वर्ग के लाभ सहित सर्व शिक्षा अभियान के अन्य लाभ भी उसी तरह मिलेंगे,जैसे हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों में दिए जा रहे है।
हर जिले में खोले जाएंगे दस स्कूल
अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में अंग्रेजी माध्यम के दस स्कूलों की स्थापना की जाएगी इन दस स्कूलों में से पांच स्कूल शिक्षा सत्र 2015-16 में और पांच स्कूल 2016-17 में खोले जाएंगे।
शिक्षा विभाग इन स्कूलों की स्थापना ऐसे परिसरों में करेगा, जहां पर कक्षा 1 से 10 तक की कक्षाएं संचालित हों शौचालयए किचन शेड, खेल का मैदान, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्ष हेतु पर्याप्त कक्ष उपलब्ध हों बिजली, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो जिन स्कूलों में स्मार्ट कक्ष की स्थापना हो चुकी है और सह शिक्षा के अनुरूप संचालित हैंए उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अंग्रेजी माध्यम के 10 स्कूलों में से पांच स्कूल शहरी क्षेत्र में और पांच स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में होंगे शहरी क्षेत्र में कम से कम एक स्कूल जिला मु यालय पर होगा, शेष स्कूल कलेक्टर द्वारा बनाई जाने वाली स्कूल समिति के निर्णय अनुसार खोले जाएंगे स्कूल समिति में जिला पंचायत सीईओ, डीईओ, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियानए डीपीसी आरएमएस, शामिल होंगे।