शिवपुरी। महावीर इंटरनेशनल ऐसी संस्था है जिसका सदस्य होने के लिए जाति बंधन आवश्यक नहीं है। किसी भी जाति का व्यक्ति यदि उसमें सेवाभावना है तो वह महावीर इंटरनेशनल से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। उक्त उद्गार महावीर इंटरनेशनल शिवपुरी के शपथ ग्रहण समारोह में मु य अतिथि के रूप में महावीर इंटरनेशनल भोपाल जोन के अध्यक्ष पारसमल पारख ने व्यक्त किए।
सनराइज होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी जैन भी उपस्थित थे। जिन्होंने मुक्तकंठ से महावीर इंटरनेशनल की सेवाभावना की सराहना की। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल शिवपुरी के अध्यक्ष इंजी. ज्ञानचंद जैन ने अपने नेतृत्व में किए गए कार्यों का विस्तार से विवरण दिया।
प्रारंभ में मु य अतिथि पारख, विशिष्ट अतिथि डॉ. एचपी जैन, संस्था के अध्यक्ष इंजी. ज्ञानचंद जैन, महामंत्री सतीशचंद, उपाध्यक्ष एमके बांझल ने दीप प्रज्जवलन किया। मु य अतिथि पारसमल पारख ने संस्था के सेवा लक्ष्यों को गिनाते हुए कहा कि देश में प्रदूषण बढ़ रहा है इसकी रोकथाम के लिए संस्था की ईकाइयों के सानिध्य में बड़ी सं या में वृक्षारोपण किया जाएगा।
जल संरक्षण की ओर भी संस्था का ध्यान केन्द्रित है वहीं महावीर इंटरनेशनल ने फ्री केटरेट इंडिया का नारा दिया है और इस दृष्टि से नेत्र चिकित्सा को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अस्पतालों में भोजन व्यवस्था तथा नवजात शिशुओं के लिए फ्री किट वितरण भी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ. एचपी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो समाज के लिए जीता है वही सही मायनों में सेवाभावी है।
महावीर इंटरनेशनल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि किसी भी जाति का व्यक्ति इस संस्था से जुड़ सकता है। इस मायने में इंसानी धर्म को व्यवहारिक रूप में महावीर इंटरनेशनल जैसी संस्थाएं ही व्यवहार रूप में क्रियान्वित कर रही हैं। महावीर इंटरनेशनल शिवपुरी के अध्यक्ष इंजी. जीसी जैन ने विस्तार से अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इस समय संस्था पक्षियों को पानी वितरण के लिए कुण्ड वितरित कर रही है। अस्पतालों में बच्चों को किट वितरित किए गए हैं। संस्था द्वारा प्याऊ भी लगाई गई है और जुलाई माह में संस्था नेत्र शिविर का आयोजन करेगी तथा कम से कम एक हजार पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का कार्य भी करेगी। इसके अलावा वृद्धजनों और संस्था के पूर्व अध्यक्षों को भी स मानित किया जाएगा।
समारोह में संस्था द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को स मानित भी किया गया। प्रारंभ में स्वागत भाषण इंजी. जीसी जैन ने दिया वहीं आभार प्रदर्शन की रस्म महावीर सतीश पंचरत्न ने निर्वाह की। कार्यक्रम का सुंदर संचालन संजीव बांझल ने किया।