शिवपुरी। चुनाव हारने पर पैसो की वसूली, चोली चालन हत्या, मारपीट जैसी घटनाए तो आपने सुनी होगीं परन्तु चुनाव हारने पर पंचायत भवन की हत्या का मामला नही सुना होगा। परन्तु जिले की करैरा जनपद की एक पंचायत में चुनाव हारने पर नवनिर्मित के पिलरो को ट्रेक्टर से रस्सी बांधकर उखाड दीए जिससे यह भवन धरासाई हो गया है।
जनपद करैरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमोलपठा में निर्माणाधीन पंचायत भवन को गांव के दबंगों ने मंगलवार की रात तोड़ दिया। इन लोगों ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर पंचायत भवन की दीवार गिरा दीं और रस्सों के जरिये पिलर खींचकर तोडे। सूचना मिलते ही सरपंच, सचिव मौके पर पहुंचे तब तक यह लोग पंचायत भवन तोड कर जा चुके थे।
सरपंच का आरोप है कि यह तोडफोड पंचायत चुनाव में मिली हार के चलते विरोधी पक्ष ने की है। रिपोर्ट करने के लिए जब वे अमोलपठा पुलिस चौकी गए तो वहां से उन्हें अमोला थाने भेज दिया गया। यह भवन 14 लाख 85 हजार रुपए की लागत से बनाया जा रहा था।
अमोलपठा सरपंच प्रीति जैन ने बताया कि गांव में पुलिस चौकी के पास बनाया जा रहा पंचायत भवन का काम छत तक पहुंच गया था। मंगलवार की रात में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने इस तोड दिया। सरपंच का कहना है कि यह लोग उनके खिलाफ चुनाव लडे थे और चुनावी रंजिश के कारण भवन को तोड़ा गया है।
इन लोगों ने भवन की तोडफ़ोड़ की। पिलर व दीवारें गिरा दीं। बताया गया है कि जिस जगह निर्माण चल रहा है, उसे कुछ लोग अपनी जमीन बता रहे हैं। सरपंच प्रीति जैन ने गांव के ही जगदीश सिंह, रघुवीर सिंह, नातीराजा, याली राजा, राजासाहब, केशव सिंहए जितेंद्र सिंह, सुरेश सिंह आदि पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है।
जनपद सीईओ पहुंचे मौके पर
मामले में जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो सरपंच ने एसडीएम अनिल कुमार चांदिल को सूचना दी। जिस पर जनपद सीईओ केके शर्मा व एई अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचे। सीईओ श्री शर्मा का कहना है कि भवन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले की रिपोर्ट सरपंच प्रीति जैन व सचिव रवींद्र की ओर से पुलिस थाने में कराई गई है।
जल्द पकडे जाएंगे आरोपी
आवेदन में जो नाम दिए गए हैंए उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिर तारी की जाएगी। वीएस कुशवाहा, थाना प्रभारी अमोला