शिवपुरी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे शिवपुरी में ही रहकर राष्ट्रीय कंपनी में जॉब प्राप्त करने का मौका मिलेगा' बी.सी.ए. फायनल वर्ष की छात्रा ईशु राजपूत के समान ही रेडियेण्ट के जॉब फेयर में शामिल होने आये तकरीबन 400 बेरोजगारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बात स्वीकारी।
उल्लेखनीय है कि रेडियेण्ट ग्रुप द्वारा अपने ककरवाया के पस पर आयोजित किये गये जॉब फेयर में तकरीबन 80 बेराजगारों को आई टी. सेक्टर, इंश्योरेस, एकाउटेंसी, सेल्स एक्जीक्युटिव, बी.पी.ओ., ऑफिस वर्क सहित विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार प्राप्त हुआ। मौसम में काफी गर्मी होने के बावजूद बेरोजगारों में बेहतर जॉब पाने का उत्साह अलग ही देखने को मिला व प्रत्येक काउंटर पर अपना बेहतर परफॉरमेंस देने की कोशिश की। उक्त रोजगार मेले को उद्योग विभाग व चे बर ऑफ कॉमर्स शिवपुरी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। इन क पनियों ने मेले में भागीदारी दिखाई। ए.बी. इन्फोटेक भोपाल, एन.के.4 क पनी, इन्फेसिस, आई केयर इन्दौर, 7 स्काई हेल्थ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एल.आई.सी., शिवम सेल्स कारपोरेशन, मोती ट्रेक्टर्स, विजयवर्गीय फर्नीचर्स, चौधरी ऑटोमोबाइलस, अग्रवाल यूल स्टेशन सहित तकरीबन 25 क पनियों ने अपनी भागीदारी दिखाई। जॉब फेयर के अंत में रेडियेण्ट ग्रुप डायरेक्टर शाहिद खान ने सभी को धन्यवाद दिया व स्मृति चिन्हृ प्रदान किये।
रोजगार मेले में छात्राओं में अधिक रूचि देखी गई
रोजगार मेले का एक सुखद पहलू यह रहा कि इसमें शामिल उ मीदवारों में छात्रायें काफी सं या में थी व जॉब प्राप्ति हेतु उन्होनें रूचि भी ज्यादा दिखाई। जिसके कारण तकरीबन 50 प्रतिशत स्थानों पर छात्रायें जॉब प्राप्त करने में सफ ल रहीं।
