शिवपुरी। राज्य शासन ने पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2014-15 के पुन: आवेदन और पूर्व में किए गए आवेदनों में सुधार के लिए 1 से 15 जून 2015 तक छात्रवृत्ति पोर्टल पुन: खोलने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिस बर 2014 थी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन 30 दिस बर के पहले लॉक कर दिया है, उन्हें पुन: आवेदन की जरूरत नहीं है।
पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश पूर्व में आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाए थे, वे इस दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन भरे आवेदन स्थाई रूप से निरस्त किए गए हैं वे स्थाई अस्वीकृति के कारणों की पूर्ति करते हुए आवेदन-पत्रों को अपडेट कर सकेंगे। उन विद्यार्थियों के लिए भी यह एक मौका है जिन्होंने आवेदन तो ऑनलाइन भरा था पर अंतिम रूप से लॉक नहीं किया था, वे अब अपने आवेदन को अंतिम रूप से लॉक कर सकेंगे। इसी तरह ऑनलाइन शाखा द्वारा विलंब से जानकारी देने से निर्धारित अंतिम तिथि 30 दिस बर के बाद अपलोड हुए पाठ्यक्रम में आवेदन न भर पाने से छात्रवृत्ति से वंचित रह गए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों हेतु पोर्टल 1 जून से 15 जून तक खोला जाएगा। संस्थाओं द्वारा 22 जून 2015 तक अनिवार्य रूप से प्रमाण-पत्रों एवं समस्त अभिलेखों का परीक्षण कर संबंधित जिले के सहायक संचालक की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। सहायक संचालक द्वारा 30 जून तक आवेदन स्वीकृत-अस्वीकृत किए जा सकेंगे। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
Social Plugin