शिवपुरी। बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम विजरावन में एक शादी समारोह में शामिल होने आई महिला के हाथ से छूटकर गिरने से उसकी दूधमुंही मासूम बच्ची की मौत हो गई महिला ने शादी का माहोल खराब न हो इस कारण मासूम की लाश छिपा दी, जब बच्ची कहीं नजर नहीं आई तो उसके अपहरण की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
कुछ घंटे बाद बच्ची की लाश एक झोपड़ी में मिलने के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई जाने लगी पुलिस ने फि लहाल बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी खजरा निवासी मीना पत्नी राजन बघेल अपने मौसेरे भाई की शादी में बामौरकलां थाना क्षेत्र के विजरावन गांव आई थी शनिवार देर शाम साढेे सात बजे जब बारात रवाना हो रही थी, तब मीना ने अपनी 8 माह की बेटी रोहिणी को एक चारपाही पर सुला दिया कुछ देर बाद जब मीना लौटी तो रोहिणी लापता हो गई थी परिजनों ने हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की।
काफी तलाशने के बाद उसका कोई पता नहीं चला अंतत: रोहिणी के पिता ने बामौरकलां थाने जाकर मामले की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
इसी दौरान सोमवार को रोहिणी की लाश पास ही स्थित समरत लोधी की झोपड़ी में उसकी 13 वर्षीय भतीजी शशि पुत्री खडग सिंह लोधी ने उस समय देखी, जब वह अपने मवेशियों को निकालने गई थी। शशि ने मामले की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने जब झोपड़ी में जाकर देखा तो मृतका की पहचान रोहिणी के रूप में हुई मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी विवेचना के दौरान जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो मीना ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह अपनी आठ माह की बेटी को दूध पिला रही थी। इसी बीच वह बच्ची को गोद में लेकर टॉयलेट करने घर के बाहर गई, तभी बारात आ गई।
बच्ची को गोद में लेकर वह बारात देखने के लिए ऊंचे पत्थर पर चढ रही थी तभी उसके हाथ से बच्ची छूटकर पत्थर पर जा गिरी। मासूम के सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा तथा उसके शरीर की हरकत बंद हो गई। घर में शादी का माहोल खराब ना हो इस कारण मेनें उसे झोपडी में छुपा दिया था। और उसके गायब होने की खबर को उड़ा दिया।
इनका कहना है
सूचना के आधार पर अपहरण सहित मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है बच्ची की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा फिलहाल हम पूछताछ कर रहे हैं यह बात भी सामने आ रही है कि बच्ची मां के हाथ से छूटकर गिर गई थी और बच्ची की बलि की बात भी कही जा रही है हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।
केएन शर्मा, प्रभारी बामौरकलां थाना