शिवुपरी। अभी-अभी शिवपुरी-गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नौहरी में स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया इस पत्रकार वार्ता में सिंधिया प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि प्रदेश सरकार शिवपुरी की दुश्मन नं. 1 है।
प्रेस वार्ता में सिंधिया ने कहा कि मैं शिवपुरी के लिए एनटीपीसी कॉलेज, एनटीपीआई व मेडिकल कॉलेज लेकर आया। उसके लिए जमीन देने में ही प्रदेश सरकार ने इतना समय गुजार दिया। मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार के मंत्री से मिला तो उन्होंने प्रदेश से एमओयू मंगवाया, लेकिन उसे देने में लेटलतीफ ी की जा रही है।
पहले तो मेडिकल कॉलेज को ट्रांसफर ही किया जा रहा था,लेकिन कांग्रेस के विरोध के कारण ऐसा नही हो सका परन्तु प्रदेश सरकार बिना कारण ही उसे लेट कर रही है। मैने करोडो रूपए शिवपुरी के लिए लाकर दिए परन्तु प्रदेश सरकार के कारण कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नही कर सकी है।
मेडिकल शिवुपरी के लिए ही स्वीकृत हुआ था और शिवपुरी में ही बनेगा और शिवपुरी को ही इसका लाभ मिलेगा चाहे मुझे इसके लिए सडको पर ही क्यों न उतरना पडे।
