शिवपुरी। जल उपभोक्ता संथाओ के 18 मतदान केन्द्रो पर मतदान कराए जाने हेतु आज मतदान दलो को सामग्री वितरित कर रवाना कर दिया गया। संबंधित केन्द्रों पर मतदान 17 मई 2015 को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। मतदान के बाद केन्द्रों पर ही मतगणना होगी।
तहसीलदार यू सी मेहरा ने बताया कि 18 मतदान केन्द्रों में सिरसोद पंचायत में 5, सिल्लारपुर में 3, बरोदी में 2, सलैया में 2, सिरसोना में 1, रहरगवा में 1, जुझाई में 1, बडोरा में 3 मतदान केंद्र बनाये गए है। कुल 4 संथाओ के लिए 48 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो में निर्वाचन होना है, जिसमे से 17 निर्विरोध निर्वाचित होने से 31 सदस्य पदों का ही निर्वाचन होना है। निर्वाचन में कुल 76 प्रत्यासी मैदान में है। कुल 7220 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। प्रत्येक संथाओ में 12 सदस्यों हेतु निर्वाचन होगा। पूरे क्षेत्र को 2 सेक्टर में विभाजित किया गया है। निर्वाचन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार मनीष जैन व सुरेश साहू को बनाया गया है। विजय गादिया व नरेंद्र मिश्रा (एस डी ओ सिचाई) को जोनल बनाया गया है।
