करैरा। नगर की न्यू कॉलोनी निवासी एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
युवती ने अपनी शिकायत पर बताया कि उसका पिता उसे आए दिन छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था और हर बात पर बंदिश लगाता था। न्यू कॉलोनी निवासी दीपा पुत्री सतीश खरकवाल ने आज शाम को पुलिस थानें में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसका पिता सतीश आए दिन उसे हर छोटी-मोटी बात पर मारपीट करता है।
उसे किसी से फोन पर भी बात नही करने देता। रोज-रोज की इस परेशानी से तंग आकर युवती ने अपने पिता की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।