शिवपुरी। 1 मार्च 2015-गत दिवस प्रियदर्शिनी कॉलोनी में एक हलवाई की बाईक को अज्ञात चोरों ने उस समय तड़ दिया जब वह हलवाई महज 10-15 मिनिट के लिए अपने घर में काम से गया और जब बाहर आया तो देखा कि उसकी बाईक गायब थी। इस घटना की रिपोर्ट हलवाई ने पुलिस थाने में तो कर दी लेकिन इस तरह सरेआम बाईक चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती का सबब है।
जानकारी के अनुसार प्रियदर्शिनी कॉलोनी में पवन पाराशर के मकान में किराए से रहने वाले अरूण जैन(बंटी हलवाई)गत दिवस अपने किसी काम से बाजार गया था। इसी बीच वह दोप.करीब 11:30 बजे बाजार से अपने घर अपनी हीरो कंपनी की रेडब्लैक रंग की बाईक सीडी डीलक्स क्रं.एमपी 33 एम.डी. 2553 से आया और घर के बाहर बाईक खड़ी कुछ देर के लिए अंदर चला गया।
इसी बीच लगभग 15 मिनिट बाद वह घर से बाहर बाजार को निकला तो बाईक देखकर वह हैरान में पड़ गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाईक नहीं मिली तो बंटी हलवाई समझ गया कि उसकी बाईक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस पर वह पुलिस थाने फिजीकल पहुंचा और अपनी चोरी गई बाईक की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। यहां बताना होगा कि सर्वाधिक रूप से चोरों की नजर हीरो कंपनी की बाईक पर ही रहती है लेकिन इस तरह सरेआम दिन में चोरी की वारदात होने से लोगों में दहशत का माहौल है और वह अपने वाहन की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। पुलिस को चाहिए कि वह शीघ्र इस चोर गिरोह का पता लगाए हालांकि पुलिस विवेचना कर रही है।