शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेंत्र के माताटीला डेम पर स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक के साथ एक युवक ने गाड़ी को चैक करने के विवाद को लेकर हाथापाई कर दी।
घटना के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरक्षक की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य सहित मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
माताटीला डेम पर बीते रोज शनिवार को दीपक पुत्र राजेश सिंह चौहान अपने वाहन से घूमने आया था। इस दौरान वहां पर पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र धाकड़ ने दीपक से उसकी गाड़ी को चैक करने की बात कही, इस पर दीपक ने आरक्षक से कहा कि तुम कौन होते हो गाड़ी चैक करने वाले।
इसी बात को लेकर दोनो में विवाद में हो गया और दीपक ने आरक्षक की मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया हैै।
