शिवपुरी। शिवपुरी में कल रात से बिन मौसम बरसात शुरू हो गई है। रातभर हुई वर्षा से ठंड का माहौल व्याप्त हो गया और तापमान 10 डिग्री के लगभग पहुंच गया। गर्म कपड़ेे पुन: निकल आये और स्वाइन लू का खतरा बढ़ गया है। वहीं बरसात से ोती को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।
इस बार ठंड पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रही है, हालांकि चार-पांच दिन पहले मौसम में बदलाव आ गया था और गर्मी पडऩे लगी थी। तापमान बढऩे लगा था तथा पंखे चलने लगे थे, लेकिन कल सुबह से मौसम फिर बदला। वातावरण में ठंडक घुल गई और ठंंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी।
शाम होते-होते ठंड का प्रकोप बढ़ गया, आसमान में बिजली कड़कने लगी और फिर बरसात शुरू हो गई। बरसात का सिलसिला शाम 7 बजे से शुरू होकर पूरी रात चला। रातभर रुक-रुककर पानी बरसता रहा।
सुबह होते-होते मौसम काफी ठंडा हो गया तथा लोगों के गर्म कपड़ेे पुन: निकल आये। गर्मी शुरू होने से लग रहा था कि स्वाइन लू का वायरस खत्म हो जायेगा तथा लोगों को इस रोग से मुक्ति मिलेगी, लेकिन डॉक्टरों का अनुमान है कि मौसम में बदलाव से स्वाइन लू का वायरस फैलने की आशंका है।