शिवपुरी। जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष पद के लिए पिछला वर्ग पुरूष ेके लिए आरक्षित है और अध्यक्षी का चुनाव 9 मार्च को होना है। अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रत्याशीयों में आपस में टांग खिचाई शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस जनपद अध्यक्षी के लिए पूरा जोर लगा रही है सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी और नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे का दावा है कि अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की ताजपोशी होना तय है।
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के अनेक दावेदार हैं। जिनमें पारम रावत से लेकर अमित शिवहरे और अशोक ठाकुर के नाम लिये जा रहे हैं।
खासकर पारम रावत और अमित शिवहरे ने सदस्यों की घेराबंदी शुरू कर दी है। पारम रावत के समर्थकों का दावा है कि आज की स्थिति में उनके पास 9 सदस्यों का समर्थन हासिल है। ऐसी स्थिति में जीत के लिये उन्हें सिर्फ तीन सदस्यों का जुगाड़ करना है जो मुश्किल नहीं होगा।
अध्यक्ष पद के दावेदारों में कांग्रेस से ही अशोक ठाकुर और और भाजपा से पोहरी विधायक के भाई अवधेश वर्मा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है,भाजपा से अभी यही सिंघल नाम आया है परन्तु इस चुनाव में कब किस का नाम आ जाए और कौन इस टांग खिचाई में आगे निकल जाए कहा नही जा सकता है। यह लगभग तय माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार धनबल का बोलबाला रहेगा।