शिवपुरी। शहर के नए बस स्टैण्ड के पास दो युवको ने मिलकर एक युवक में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली मारने वालों में एक युवक घायल युवक का चचेेरा भाई बताया जा रहा है।
घटना में घायल को गोली पेट में लगी और पार हो गई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चचेरे भाई सहित दो के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।घटना के पीछे कारण क्या रहे इसका अभी खुलासा नही हो पाया है लेकिन चर्चा ऐसी है कि किसी महिला से अवैध संबंधो को लेकर यह विवाद हुआ है।
मनियर टोल टैक्स के पास रहने वाले छोटू पुत्र रामचरण परिहार शनिवार की रात करीब 8 बजे अपने घर पर था। इसी दौरान उसके पास उसके चचेरे भाई घनश्याम परिहार का फोन आया और उसने छोटू को किसी काम के बहाने नए बस स्टैण्ड के पास बुलाया।
जिस पर कुछ देर में छोटू बताए गए स्थान पर पहुंच गया। यहां किसी विवाद पर घनश्याम के साथ मौजूद उसका टैक्सी चालक मित्र कैलाश कुशवाह ने देशी कट्टे से छोटू में गोली मार दी।
इस घटना में गोली छोटू के पेट में लगी और पार हो गई। घटना को अंजाम देकर दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए वही घायल को जैसे-तैसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
वही पुलिस ने इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर आरोपी चचेरे भाई घनश्याम व कैलाश कुशवाह के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी हैै।
दोनो युवको ने छोटू में गोली मारी है। फिलहाल छोटू का इलाज ग्वालियर में जारी है। घटना के पीछे कारण क्या रहे इसका ाुलासा या तो घायल के होश में आने के बाद हो पाएगा या फिर आरोपियों की गिर तारी के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस दोनो को पकडऩे का प्रयास कर रही है।
गंभीर सिंह कुशवाह
एएसआई व विवेचक, कोतवाली शिवपुरी
