यूनिवर्सिटी नहीं हाईकोर्ट से मिली पीएचडी

शिवपुरी। लगभग 12 साल से पीएचडी की डिग्री के लिए संघर्ष कर रही शा. कन्या महाविद्यालय की समाजशास्त्र की प्राध्यापिका प्रो. ज्योत्सना सक्सेना को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय ने विगत दिवस पीएचडी की डिग्री प्रदान कर दी है। उक्त जानकारी स्वयं प्रो. ज्योत्सना सक्सेना ने दी।

प्रो. ज्योत्सना सक्सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की अधिसूचना दिनांक 19.10.2002 द्वारा उन्हें पीएचडी की अवार्ड की गई थी, परंतु विश्वविद्यालय द्वारा कुछ न कुछ कारण बताकर डिग्री प्रदान नहीं की गई।

इस पर ज्योत्सना सक्सेना ने माननीय उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की। उनकी अवमानना याचिका पर उच्च न्यायालय ग्वालियर के न्यायामूृर्ति शील नागू तथा न्यायामूर्ति एसके पालो की युगल पीठ ने सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय को निर्देश दिये कि प्रो. ज्योत्सना सक्सेना को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाये।

प्रो. सक्सेना को पीएचडी की डिग्री प्राप्त होने पर उनके ईष्ट मित्रों, महाविद्यालयीन प्राध्यापकों, कर्मचारियों आदि ने उन्हें बधाई देते हुए इसे सत्य की जीत बताया है।