शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूड़दा गांव में रहने वाले 12 वर्षीय बालक आकाश पुत्र कल्लू आदिवासी की लाश गांव के पास स्थित मलैया जौरा के जंगल में नाले में तैरती हुई मिली है। इस मामले में मृतक के बालक के साथ गए मित्रों का कहना है कि बिजली और ओले गिरने से उसकी मौत हुई है जबकि मृतक बालक की पसलियों पर खरोच के निशान हैं और बायें हाथ की उंगुलियों पर काले धब्बे हैं।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले में कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है। फिलहाल मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है। मृतक बालक आकाश के साथ गए उसके दो मित्रों टिल्लू आदिवासी और संजय आदिवासी का कहना है कि कल वह तीनों मलैया जौरा के जंगल में गए हुए थे।
जहां अचानक बारिश के साथ ओले गिरे तो वह दोनों एक झोंपड़ी में जाकर छुप गए जबकि आकाश वहां से भाग गया। अचानक बिजली गिरी और आकाश उससे झुलस गया।
यह देख वह दोनों भागकर अपने घर लौट आए। दोनों बालकों ने किसी से भी उक्त घटना की चर्चा नहीं की। देर शाम जब आकाश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह जंगल में ही रह गया है जिस पर परिजनों ने आकाश की खोजबीन की तो उसका लाश नाले में तैरता हुआ मिला।