शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े पार्टी के नगर महामंत्री हरिओम राठौर ने नगर पालिका अधयक्ष के खिलाफ संगीन बयानो से भरा प्रेसनोट प्रेस को जारी किया है। इस प्रेस नोट के अनुसार नपा अध्यक्ष कार्यकरने योग्य नही है,उन्होने नपा में सजातीय बन्धुओ की अवैध नियुक्ति की है।
जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार नगर में गंदगी का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है। पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है और उनके कार्यकाल में उनके सजातीय बंधुओं की क प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्तियां हुईं हैं। इस तरह से श्री कुशवाह भाई-भतीजावाद को तरजीह दे रहे हैं।
प्रेस को जारी बयान में हरिओम राठौर ने बताया कि श्री कुशवाह के कार्यकाल में नगर में गंदगी इतनी बढ़ गई है कि उससे संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा हो गया है। बाजारों, गलियों और कॉलोनियों की सफाई नहीं हो रही है। नालियां चौक हो गई हैं और सड़कों पर नालियों का गंदा पानी फैल रहा है।
गर्मी का सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है। पेयजल टेंकरों के नाम पर प्रतिदिन 64 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी जलसंकट समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि इसने विकराल रूप धारण कर लिया है। पेयजल टेंकरों का फर्जी भुगतान किया जा रहा है।
स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शहर के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और सड़कों के लिए उन्होंने 66 करोड़ रूपये की राशि मंजूर कराई है, लेकिन नपाध्यक्ष का शहर के विकास से कोई सरोकार नहीं है। जीर्ण-शीर्ण सड़कों को नपा प्रशासन ठीक नहीं कर पा रही है जिससे जनता का संकट बना हुआ है।
श्री राठौर ने नपा प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध किया जिसके तहत नामांतरण प्रकरण परिषद की बैठक में मंजूर किए जाएंगे। अभी तक नामांतरण पीआईसी की बैठक में होते थे। श्री राठौर ने कहा कि परिषद की बैठक कभी-कभी तीन-तीन, चार-चार माह में होती है ऐसे में हजारों नामांतरण के प्रकरण लटके रहेंगे और जनता को परेशानी रहेगी।
सभी आरोप बेबुनियाद: मुन्नालाल कुशवाह
भाजपा नेता हरिओम राठौर द्वारा नपा प्रशासन पर लगाए गए आरोपों को नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने बेबुनियाद ठहराया है। उन्होंने कहा कि जनता ने श्री राठौर को नकार दिया इस कारण वह अनावश्यक आरोप जड़कर नपा प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।