भोपाल। बदहाल शिवपुरी की सड़कों के लिए 38 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। यह रकम केन्द्र से मिलेगी और शहर की 29 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसे साथ ही ग्वालियर बाईपास से शिवपुरी-झाँसी मार्ग तक एक थीम रोड भी बनाई जाएगी। जो सबसे ज्यादा चकाचक होगी।
यहां आज वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह से मुलाकात की। श्रीमती सिंधिया ने श्री सिंह को शिवपुरी नगर की जर्जर सड़कों के संबंध में चर्चा कर वस्तु-स्थिति से अवगत करवाया।
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने श्रीमती सिंधिया के प्रयासों की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने जानकारी दी कि शिवपुरी नगर में 38 करोड़ रुपये की 29 सड़कों को तथा ग्वालियर बायपास चौराहे से शिवपुरी-झाँसी मार्ग के लिए 28 करोड़ रुपये की एक थीम सड़क की सहमति केन्द्र सरकार से मिल गई है। यह राशि नाबार्ड फंड से उपलब्ध करवायी जायेगी।
