शिवपुरी। दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद बाकी प्रदेशो में भी आप में करंट आ गया है। इसी क्रम में शिवपरी जिले में भी आप ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बेमौसम बारिश और ओलों के कहर से बर्बादी की कगार पर आ चुके किसानों को मप्र शासन के द्वारा आर्थिक मदद व इस प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की पूर्ण भरपाई के लिए मुआवजा राशि दिलाने की मांग आम आदमी पार्टी शिवपुरी द्वारा की गई है।
इसके लिए आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी अशोक सक्सैना व एड.पीयूष शर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मप्र के मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पीडि़त किसानों को पर्याप्त मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा कि शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से गेहॅंू, चना, सरसों आदि रबी की फसलों को नुकसान हुआ है, किसानों के इस नुकसान का सर्वे शीघ्र कराया जाए व किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही यह कार्यवाही केवल घोषणाओं और कागजों तक ही सीमित ना हो क्योंकि विगत वर्षों में ओलापीडि़तों को फसल की मुआवजा राशि आज भी किसानों के बैंक खातों में जमा नहीं हुई है।
इसलिए आप पार्टी मांग करती है कि किसानों पर आई इस प्राकृतिक आपदा के समय सरकार अपनी जि मेदारी से पीछे नहीं हटेगी एवं फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को नगद रूप में एवं आगामी खराफ फसलों के लिए खाद बीज की व्यवस्था सहायता के रूप में अवश्य करेगी। यह मांग करने वालों में आप पार्टी के फखरूददीन उर्फ चमन, अनार सिंह गौर भदरौनी, रूद्रप्रताप सिंह सेंगर, अमित तिवारी, भानुप्रताप सिंह गौर, राजेश ठाकुर, मुकेश जैन, करण सिंह सगर, दिनेश जाटव, गजेन्द्र सिंह लाहौरी, दीपक धानुक, विनोद धानुक, राजू कुशवाह, कपिल जाटव, अरविन्द धानुक, कुलदीप सगर, सददाम खान, इमरान खान, साहिद खान, इरफान खान, नितिन सोनी, संजय जैन, एन के माथुर, बल्ले शिवहरे पिपरसमां, सोनू यादव कोलारस आदि शामिल है।
आप पार्टी ने ज्ञापन सौंपने के साथ प्रशासन से मांग की है कि यदि सात दिवस के भीतर किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वह किसानों के साथ एकत्रित होकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगें।