शिवपुरी। शहर में बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मंगलवार को लाखों के 8 बकाएदारों को कुर्की का नोटिस थमाने की कार्रवाई की गई है। कंपनी के सहायक प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई पदेन तहसीलदार डीके कटारे के साथ की।
जिन बकाएदारों को कुर्की का नोटिस थमाया गया है उनमें रज्जाक खान निवासी पीएसक्यू लाइन 131994, समी मोह मद जवाहर कॉलोनी 72794, नसीर खान 87221, प्रहलाद छोटा लुहारपुरा 92424, मोहनलाल रावत निवासी शंकर कॉलोनी 119000, दिलीप सोनी जवाहर कॉलोनी 142303, लक्ष्मण सोनी निवासी जवाहर कॉलोनी 118154 राशि जमा कराने के आदेश दिए है ।
इसी प्रकार हरिराम गुर्जर निवासी महावीर कॉलोनी 186504 शामिल है। इन सभी को 7 दिवस का नोटिस दिया है अगर इस अवधि में यह लोग बिल की राशि जमा नही करते तो इनकी चल व अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाकर बिल की राशि बसूली गई है।