शिवपुरी। शहर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा आगामी 28-29 मार्च को स्थानीय गांधी पार्क मैदान में युवक-युवती परिचय स मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्व में दुर्गामठ में होना था लेकिन कार्यक्रम स्थल वृहद स्तर पर होना है इसके लिए गांधी पार्क मैदान का चयन किया गया।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू)ने बताया कि समाज के द्वारा आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय स मेलन से आज के नव युवा पीढ़ी अपने भावी जीवन साथी की तलाश करेंगें और दांपत्य जीवन की नई शुरूआत करने के लिए यह मंच समाज को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। कार्यक्रम को गतिशीलता प्रदान करने के लिए प्रधान संयोजक गोपालकृष्ण चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता (दीपू), उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महामंत्री सुदर्शन प्रधान, सह संयोजक सुआलाल गुप्ता किलावनी वाले, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सह मंत्री आदेश गुप्ता, प्रचार मंत्री मनीष बंसल व मथुरा प्रसाद गुप्ता सहित समाज का हरेक वर्ग कार्यरत है।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है कि वह अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय इस परिचय स मेलन में कराने के लिए अपना पंजीयन कराऐं। इसके लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के युवक-युवतियों से सुसज्जित परिचय स्मारिका पुस्तक का भी अतिथिद्वयों द्वारा विमोचन किया जाएगा।