शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने खनियांधाना टीआई सुनील श्रीवास्तव को कोतवाली शिवपुरी का टीआई बनाया है। उनकी नियुक्ति योगेन्द्र सिंह जादौन के स्थान पर की गई है। श्री जादौन को एसपी ने लाइन अटैच किया था तब से कोतवाली का प्रभार खाली था। अंतत: एसपी ने कोतवाली का प्रभारी सुनील श्रीवास्तव को सौंपा है। इसके पहले सुनील श्रीवास्तव कोलारस के टीआई भी रह चुके हैं।