शिवपुरी/पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग की ग्राम पंचायत कृष्णगंज की पहली सरपंच श्रीमती माखनदे नामदेव का विगत शनिवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की गईं।
श्रीमती माखनदे नामदेव सन 1994 में कृष्णगंज पंचायत से पहली सरपंच बनी और उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए। जिनकी आज भी सराहना की जाती है। श्रीमती नामदेव पिछले कई दिनों से बीमार थीं और उन्हें उच्च रक्तचाप से अत्यधिक पीड़ा थी। शनिवार को शाम साढ़ेे 4 बजे श्रीमती नामदेव ने अपने निवासस्थान कृष्णगंज चौराहे पर अंतिम सांस ली जिनका अंतिम संस्कार पोहरी मुक्तिधाम पर किया गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गईं। उनके निधन पर पंचायत के सचिव नंदकिशोर गुप्ता, सरपंच श्रीमती आशा शर्मा, अनेश बघेल, संजीव शर्मा, पृथ्वीराज सिंह जादौन, राजेन्द्र वर्मा, पप्पू सटेले, निर्मल पचौरी, शंकरलाल गुप्ता, संतोष शर्मा, रोहित शर्मा सहित पंचायतवासियों ने शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं।