पेंशनर्स को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि मिलेगी

शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा पेंशनर्स को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरण की योजना शुरू की गई है जिसके तहत पेंशनर्स को 250 रूपये तक की औषधि वितरित की जायेगी।

इसके लिये सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है इसके बाद चिकित्सक दवा लिखकर देगा जिस पर जिला आयुष कार्यालय परमिट जारी करेगा जिस पर पुरानी शिवपुरी स्थित सुषमा मेडीकल से वह दवा ली जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु पेंशनर्स अध्यक्ष एवं अधीक्षक जिला आयुर्वेद औषधालय से संपर्क किया जा सकता है।

जिला आयुष कार्यालय के अधीक्षक डॉ. पीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा पेंशनर्स के लिये यह योजना प्रारंभ की गई है जिसका बजट भी उन्हें प्राप्त हो गया है। उन्होंने अपील की है कि सभी पेंशनर्स शीघ्र अति शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करायें और शासन की योजना का लाभ लें। उन्होंने बताया कि दवा मिलने का एकमात्र स्थान सुषमा मेडीकल है जहां यह दवा उपलब्ध है। दवा प्राप्त करने के लिये रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।