शिवपुरी। गहोई वैश्य पंचायत शिवपुरी की मेजबानी में ऋषि मैरिज गार्डन में गहोई महासभा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवल से हुआ। स्वागत भाषण में पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर सेठ द्वारा देशभर से पधारे महासभा के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
शिवपुरी समाज के अध्यक्ष जेपी चौधरी द्वारा गहोई समाज शिवपुरी की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि समाज के सहयोग से अन्नकूट, मैथिलीशरण गुप्त जयंती, स्थापना दिवस प्रतियोगिताऐं आयोजित कर मनाई जाती है साथ ही समाज में धर्मशाला के लिए जमीन ली है उस पर भव्य धर्मशाला बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
महामंत्री सतीश महतेले द्वारा महासभा की पूर्व कार्यवाही का वाचन किया गया तथा समाजोपयोगी प्रस्तावों को सदन के समक्ष रखा गया। अध्यक्ष कैलाश नारायण सांवला द्वारा समाज के उपस्थित सदस्यों से गहोई समाज की उन्नति में अपना सहयोग देने का आह्वान किया साथ ही दहेज प्रथा, अंधविश्वासों से दूर रहकर चरित्रवान बनने का अनुरोध किया, श्री सांवला द्वारा अक्षय निधि में सहयोग की अपील भी देशभर से निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित कार्यकारिणी द्वारा सभी क्षेत्रों से 50 सदस्यों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया।
गहोई समाज शिवपुरी द्वारा सभी स मानीय मेहमानों को स्मृति चिह्न, शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। बाद में सहभोज का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अनुज नागर एवं मंच संचालन जगदीश निगौती, विनोद सेठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर शिवशंकर सेठ पूर्व अध्यक्ष, सचिव अनुज नौगरइया, साकेत कुरेले, डॉ. आरएस गुप्ता, डॉ. पीएल गुप्ता, डॉ. पीडी गुप्ता, कृष्ण बिहारी रावत, अशोक बेडर, राजकुमार सेठ, राकेश सेठ, संजय सेठ, गहोर्ई महिला मंडल की अध्यक्ष उमा बिलैया, सचिव उमा बेडर, ऊषा बडेरिया, सुधा सेठ, गीता नगरिया, सुधा बडेरिया, गीता मौर, नीलम पहारिया सहित काफी संध्या में गहोई समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।