शिवपुरी। सतनवाड़ा स्थित खैरे वाले हनुमान मंदिर पर चल रही रासलीला में आज भगवान कृष्ण के द्वारा बृजमंडल के लोगों को कालीदैह के संकट से मुक्त कराने का सुंदर व्या यान प्रस्तुत किया गया। यहाँ चल रही रासलीला के दौरान यहाँ का दृश्य पूरी तरह गोकुल सा परिलक्षित प्रतीत होता दिखाई दे रहा है ।
प्रसंगानुसार आज रासलीला में दिखाया कि बाल्यकाल में ही कृष्ण अपने मित्रों के साथ जमुना के किनार गेंद से खेल रहे थे तभी गेंद जमुना नदी में चली जाती है और भगवान कृष्ण बिना किसी को बताये जमुना नदी में छलांग लगा देते हैं पाताल लोक में पहुंचकर कालीनाग को ललकारते है और उसकी पूंछ पकड़कर बाहर निकलकर उसके ऊपर खड़े होकर नृत्य करने लगते है।
और इधर माता यशोधा सुनकर मूर्छितावस्था में जमुना नदी के तट पर पहुंचती है और अपने लाला को देखकर डांटने के साथ मन ही मन प्रसन्न भी होती है। इन प्रसंगों के चलते खैरे वाले का स्थान तो जैसे गोकुल धाम ही हो गया है यहाँ पर रोजाना हजारों की सं या में रासलीला देखने आसपास के एवं अंचल भर से लोग पहुंच रहे है जो बाबा भैरोदास जी महाराज के भक्त भी है और दूरदराज के इलाकों से यहाँ चल रहे आयोजनों में भाग लेने पहुंच रहे है।
आज यहाँ पर बृंदावन से पधारे कलाकारों व्यास भगवत शर्मा,ठाकुरजी कृष्णा दत्तात्रेय ,राजेश पाठक, बलवंत सैनी,गोविंद नामदेव,सतीश चंद उपाध्याय, लखन, माधव, देवो भारद्वाज, नारायण, दिनेश आदि के द्वारा कृष्ण-कंस संवाद के साथ ही कालीनाग का अति सुंदर व्या यान रासलीला के माध्यम से किया गया । यहाँ पर विशाल भंडारे का आयोजन 11 जनवरी को होगा बाबा भैरोदास भक्त मंडल ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से इस महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया है।