लायन्स व लायनेस साउथ के नेत्र शिविर में 56 रोगियों को हुए नेत्र लैंस प्रत्यारोपित

शिवपुरी-नेत्र रोग से पीडि़त मरीजों की सेवा में गत दिवस समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग परिसर में किया गया।
श्ििावर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.एस.के.पुराणिक व लायन्स साउथ अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन व सचिव सीमा गोयल ने संयुक्त रूप से किया। नेत्र शिविर कार्यक्रम का संचालन महिपाल अरोरा ने किया जिन्होंने क्लब की सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नेत्र रोग से पीडि़त लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया जिसमें 56 नेत्र रोगी पाए गए। इन सभी नेत्र रोगियों को लायन्स व लायनेस साउथ की ओर से डॉ.एच.पी.जैन एवं डॉ.एस.के.पुराणिक की टीम ने नि:शुल्क लैंंस प्रत्यारेपित किए। इस सेवा कार्य से स ाी 56 नेत्र रोगियों ने शिविर की सराहना की।

शिविर में मरीजों को क्लब की ओर से हरी पट्टी व काला चश्मा सहित दवाईयां वितरित की गई। शिविर को सफल बनाने में लायन्स व लायनेस साउथ के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों में राजेन्द्र गुप्ता, आलोक बिन्दल, अजीत जैन, पवन जैन, पवन जैन महलकॉलोनी, निर्जय जैन, डॉ.प्रदीप विश्वास, मुकेश गोयल, गंगाधर गोयल, राकेश शर्मा, पवन शर्मा, पीडी सिंघल, जे.पी.चौधरी, निर्मल बंसल, मुकेश जैन खरई, विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, बृजेश गोयल, महिपाल अरोरा, नारायण राठौर, रवि पोद्दार, लायनेस श्रीमती निशा गुप्ता, सुषमा गोयल, कविता गोयल, संगीता जैन, वीणा जैन, मोनिका जैन, नमिता विश्वास आदि ने सहयोग प्रदान किया।