शिवपुरी के शिवम बने सूबेदार

शिवपुरी। कड़ी मेहनत और परिश्रम यदि कोई भी व्यक्ति करे तो उसकी सफलता हमेशा पैर चूमती हैं। उक्त बात शहर के होनहार छात्र शिवम गोस्वामी ने करके दिखाया हैं क्योंकि शिवम ने न तो कोई भी बड़े शहर में जाकर अपनी पढ़ाई की बल्कि अपने छोटे से शहर में ही रहकर अपनी पढ़ाई को अनवरत रूप से जारी रखा और आज संपूर्ण मध्य प्रदेश में 9 वीं रैंक प्राप्त कर सबसे कम उम्र में सूवेदार बनकर दिखाया हैं और साथ ही शिवपुरी शहर का नाम रोशन कर शिवपुरी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

शिवम गोस्वामी से जब इस सबंध में चर्चा की तो उनका कहना था कि कठिन परिश्रम वो कीमत है जो हमेशा सफलता के लिए चुकानी पड़ती है। मुझे लगता है यदि आप कीमत चुकाने को तैयार हैं तो आप कुछ भी पा सकते हैं। उदाहरण के लिए हर दो मिनट की शोहरत के पीछे 8 घंटे की कड़ी मेहनत होती हैं। श्री गोस्वामी के सूबेदार बनने पर उनके ईष्ट मित्रों,शुभचिंतकों व परिवारजनों ने बधाई दी हैं बधाई देने वालों में राजेशपुरी गोस्वामी, मंगल पुरी गोस्वामी,ओमपुरी, मुन्ना राजा, संजू भौंसले, राजेश शिवहरे, योगेन्द्र रघुवंशी, पप्पन भैया, संजय पुरी, दुर्गेशपुरी, गोविन्द पुरी, अनिल राजपूत, रीतेश सर, गोलूपुरी, केबी शर्मा लालू, स्वराजपुरी, अटलपुरी, रिंकू पुरी, दिलीप अग्रवाल, सत्यनारायण सोनी, कुलदीप कुशवाह, किशोर शर्मा, अंश गोस्वामी आदि शामिल हैं।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!