एग्जिट पोल: इस वार्ड में निर्दलीय निकालेगा सीट

शिवपुरी। शिवपुरी नगरीय निकाय चुनावो में वार्ड क्रंमाक 4 में शहर के चर्चा का केन्द्र बना रहा है। यह वार्ड शहर के मध्यक्षेत्र में है और इस वार्ड में विधायक और मप्र के मंत्री के लाख प्रयास के बाबजूद भी इस वार्ड में भाजपा सहित कांग्रेस को भी हार का सामना कर पड सकता है ऐसा शिवपुरी समाचार डाट कॉम का सर्वे का कहना है।

जानकारी के अनुसार इस वार्ड में निर्वतमान कांग्रेस के पार्षद संजय गुप्ता कांग्रेस से टिकिट ना मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय अपनी वर्षा गुप्ता को चुनाव लडाया है यह वार्ड में भाजपा से विद्या देवी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ.रिता गुप्ता व कांग्रेस से कांग्रेस के पूर्व पार्षद निर्भय सरदार की पत्नि गुरूमीत कौर को अपना प्रत्याशी बनाया था।

इस वार्ड में सभी वर्गाे के वोट थे, इस वार्ड में न्यूब्लाक से लेकर हंस बिल्डिंग क्षेत्र, जवाहर कॉलोनी, महल सराय, जाटव मोहल्ला, सदर बाजार स्कुल रोड, जामा मस्जिद और लक्ष्मी निवास से छर्च वालो तक की ए.बी.रोड की पटटी आती है। इस वार्ड में कुल मिलाकर 3500 वोटर थे और मतदान हुआ है 2600 वोटो का।

इस वार्ड के निर्वतमान पार्षद संजय गुप्ता अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और सरल हद्वय माने जाते है और उनके पिछले कार्यकाल शानदार रहा है उनकी जो पहली प्राथमिकता हर को पानी, राशनकार्ड, बीपीएल कार्ड, अंतोद्वय योजना के कूपन हर हाथ में पंहुचे थे। वार्ड की साफ सफाई और वार्ड के लोगो के  व्यक्तिगत कामो में भी सबसे आगे रहे थे। लेकिन किसी कारण उन्है कांग्रेस से टिकिट नही मिला इस कारण महिला सीट होने के कारण उन्होने अपनी पत्नि वर्षा गुप्ता को चुनाव लडाया है।

तारिख 30 को उनकी रैली में मतदाताओ ने परैड कर सबको दिखा भी दिया था कि जनसमर्थन अब नाम पर नही काम पर मिलता है। और शिवपुरी सामाचार डाट कॉम का सर्वे भी इनके पक्ष में ही गया है और यह निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस से आगे हो सकता है और जीत भी इसकी जीत की संभावना सबसे प्रबल मानी जा रही है। बाकी रिजल्ट में  अभी 4 दिन शेष है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!