शिवपुरी। जिले के दिनारा एवं कोलारस थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गईए जबकि दो घायल हो गए। एक हादसे में तो दुर्घटना करने वाली दूसरी बाइक का पता ही नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अलगी निवासी परसूराम उम्र 38 वर्ष पुत्र रामकिशन केवट अपने साथी राजू केवट एवं देवेंद्र केवट के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर ग्राम चिरली से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार की रात 9 बजे वापस घर जा रहा था।
थनरा के पास किसी दूसरी बाइक से उसकी इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि उसमें परसू की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र में हाईवे पर जगतपुर तिराहे के पास मंगलवार की सुबह छह बजे बांस से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर जा रही महिला सखीबाई उम्र 36 की मौके पर ही मौत हो गई।