गोली कांड के विरोध में बंद रहा दिनारा का बाजार

शिवपुरी। जिले के दिनारामें दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी को गोली मारने के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद रहा। घायल दुकानदार की छोटी आंत में गोली लगने से वो फट गई, जिसके चलते रात में उसे झांसी से ग्वालियर रैफर किया गया।

व्यापारियों का कहना है कि बाजार में सुरक्षा के इंतजाम कर आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाए। उधर पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि बीच बाजार घटना होने के बाद भी जब खुद व्यापारी ही क्लू नहीं दे रहे तो हम कैसे अपराधियों को पकडे।

गौरतलब है कि सोमवार की शाम छह बजे कपड़ा व्यवसायी रामू नगरिया को दुकान में घुसकर एक युवक ने गोली मार दी थी। रामू को तत्काल झांसी ले जाया गया, जहां जांच उपरांत जब देखा कि उसकी छोटी आंत गोली लगने से बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गई, तो उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

इधर घटना के विरोध में मंगलवार को सुबह से ही व्यापारियों ने घटना के विरोध में दुकानें बंद रखीं। समझाइश देने आए दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा से दुकानदारों ने कहा कि बाजार में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, पहले भी जो घटनाएं व्यापारियों के साथ हुईं, वे आरोपी भी नहीं पकड़े गए। दिन भर बाजार बंद रहने के कारण जहां आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ा, वहीं पुलिस भी बाजार खुलवाने के लिए प्रयास करती रही।





Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!