शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बपावली की पुरानी गढ़ी में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पति ने जब पिटाई लगाई तो प्रेमी भाग गया तो उसने पत्नी को जमकर पीटा और बाद में उसे थाने ले जाकर प्रेमी के खिलाफ बालात्कार का मामला दर्ज करवाया। खास बात यह है कि घटना से पहले महिला अपने पति के साथ पैदल बाजार गई थी और पति को चकमा देकर प्रेमी से मिलने पंहुच गई।
भौंती टीआई विनायक शुक्ला ने बताया कि खोड़ निवासी कमरलाल अपनी पत्नी आशाबाई के साथ बपावली बाजार पैदल गया था। बपावली की पुरानी गढ़ी के पास आशा ने अपने पति से कहा कि मैं थक गईं हूं तो यहीं रुक जाती हूं, तुम बाजार हो आओ।
कमरलाल को पहले से अपनी पत्नी पर शक था, इसलिए वो बाजार जाने के बहाने गया और छुपकर देखने लगा। कुछ देर बाद आशा वहां से पुरानी गढ़ी की तरफ चली गई। कमरलाल भी पत्नी का पीछा करते हुए कुछ देर बाद जब गढ़ी में पहुंचा तो वहां बपावली निवासी महेश लोधी के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
कमरलाल ने लाठी से महेश लोधी को पीटा तो वो अपना मोबाइल बाइक छोड़कर आधे-अधूरे कपड़ों में भाग खड़ा हुआ। इसके बाद कमरलाल ने अपनी पत्नी को पीटा और उसे थाने ले जाकर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।