कलेक्टर/एसपी ने किया मीडिया सेंटर का अवलोकन

शिवपुरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेडन्यूज पर निगरानी रखने एवं मीडियाकर्मियों को नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी जानकारी तत्परता से उपलब्ध कराने हेतु जिला जनसंपर्क कार्यालय में गठित किए गए मीडिया सेंटर का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी और अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने आज निरीक्षण कर मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर जानकारी ली।

इस दौरान मीडिया सेंटर के प्रभारी एवं एम.सी.एम.सी.कमेटी के सदस्य सचिव अनूप सिंह भारतीय द्वारा बताया गया कि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की गठित टीम द्वारा जो 24 घंटे मीडिया मोनीटरिंग का कार्य संपादित कर समाचार एवं विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्री भारतीय ने एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्री दुबे ने मीडिया सेंटर द्वारा 24 घण्टे पेडन्यूज/मीडिया सर्टिफिकेशन के अंतर्गत स्थानीय/प्रादेशिक न्यूज चैनल एवं समाचार पत्रों की मोनीटरिंग करने तथा आवश्यकतानुसार किए जा रहे रिकॉर्डिंग कार्य का भी अवलोकन कर कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर जानकारी ली। इस मौके पर एम.सी.एम.सी. के सदस्यगण उपस्थित थे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!