शिवपुरी। देहात थाना अंतर्गत आने वाले बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में सिद्धेश्वर से अपने घर जा रही एक युवती को उसके ही पड़ौस के एक युवक ने बुरी नीयत से छेडख़ानी की घटना कर दी है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 6 बी, 8 पास्को के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी शिवपुरी निवासी ममता (परिवर्तित नाम)सिद्धेश्वर स्थित कोचिंग में ट्यूशन के लिए गई हुई थी जब वह ट्यूशन से लौटकर घर जा रही थी कि तभी नीलगर चौराहा निवासी अशफाक पुत्र अब्दुल मजीज ने ममता को घर जाते वक्त रास्ते में रोका और बुरी नीयत के साथ उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर युवती ने घटना का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। युवती ने घर जाकर अपने परिजनों को मामले की सूचना दी जिस पर परिजनो के साथ युवती ने आरोपी युवके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया। घटना के बाद से आरेपी को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। आरोपी युवक के विरूद्ध पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर धारा 354, 6 बी, 8 पास्को के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।