कपिल भार्गव बने आईटी सेल के जिलाध्यक्ष

शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के आईटी सेल जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कपिल भार्गव बनाए गए है।
इस नियुक्ति पर कपिल ने पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार जताया है और कहा कि आधुनिक युग में आईटी सेल को जो महती जि मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाउंगा और कांग्रेस पार्टी की नीति व श्रीमंत के विकास कार्यों को जन-जन तक नेटवर्क के माध्यम से पहुंचाउंगा ताकि श्रीमंत के आर्शीवाद से शहर में और अधिक विकास कार्य हो सके। 

आईटी सेल जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कपिल भार्गव ने अपना नया कार्यालय भी खोल दिया है जो स्थानीय रामालय भवन नबाब साहब रोड़ पर स्थित है। आईटी सेल जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कपिल भार्गव को बधाई देने वालो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, आशीष जैन, यासिर पठान, भरत सक्सैना, शुभम गर्ग, जीतू रघुवंशी, अजय प्रताप रूहानी, आलोक शुक्ला आदि सहित अन्य कांग्रेसजन शमिल है।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!