शहर के वार्ड क्रमांक 17 से लुधावली में भाजपा प्रत्याशी राजा यादव को अपने मतदान के प्रति सजगता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर जहां वह वार्ड की जनसेवा के लिए चुनाव मैदान में है तो वहीं दूसरी ओर वह अपने गृहस्थ जीवन की शुरूआत कर रहा है।
गत 1 दिस बर को राजा की बारात गुना गई हुई थी जहां उसके सभी मतदाता वार्ड के ही थे इसलिए बारात को रात में ही रवाना कर दिया और अलसुबह वह स्वंय भी अपनी दुल्हन के साथ लौटे। इस दौरान घर से पहले वार्ड प्रत्याशी राजा यादव ने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, की तर्ज पर अपने गृ़हस्थ जीवन की संगिनी बनी सोनी ग्वाल के साथ वह बूथ केन्द्र क्रमांक 60 आईटीआई पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि यहां उसकी पत्नि वोट तो नहीं था लेकिन वह पत्नि को गुना में मतदान केन्द्र पर ही वोट डालकर लेकर आए।