शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में भी फर्जी मतदान को लेकर हालात बिगड़े। यहां कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर आर्य ने आरोप लगाए कि बीएलओ ने मतदाताओं को भ्रमित कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही कई जगह बीएलओ ने मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए भी कहा।
ऐसे में यहां कई मतदाता फर्जी भी डाल गए। यह विवाद सामने आते ही मौके पर बड़ी तादात में पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस से भी मुंहवाद किया और थाने ले जाने का प्रयास किया लेकिन बाद में समझाईश के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़ दिया गया।