वार्ड में 23 में बिगड़े हालात, भाजपा प्रत्याशी पर हमला, लाठीचार्ज, बाजार बंद

शिवपुरी। नगरीय निकाय के चुनाव में वार्ड क्रमांक 23 में सबसे अधिक हालात बिगड़े। एक ओर यहां भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकुमार बंसल के साथ मारपीट की घटना सामने आई तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू पुंगे ने भी विवाद की स्थिति उत्पन्न की। जिसके चलते पप्पू पुंगे ने मतदान के दौरान मतदाताओं की पर्ची काटने लगाई टेबिल को भी फेंक दिया।

बताया जाता है कि वार्ड क्रं.23 सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केन्द्र में शामिल था ऐसे में यहां पर्याप्त पुलिस बल आवश्यकता थी हालांकि दिनभर तो शांतिपूर्ण मतदान रहा लेकिन अचानक  दोपहर के बाद भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकुमार बंसल और कांग्रेस प्रत्याशी सफदरबेग मिर्जा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें बताया गया है कि यहां भाजपा प्रत्याशी कुछ फर्जी मतदान कराने के प्रयास में थे जिसकी भनक कांग्रेस प्रत्याशी को लगी तो इनका आपस में मुंहवाद हुआ और पुलिस ने स्थिति संभाली तब तक भाजपा प्रत्याशी भी मारपीट के शिकार हो चुके थे। वार्ड में स्थिति संभालने के लिए आसपास की दुकानों को भी बंद कराया गया और लाठी चार्ज भी हुआ। यहां माहौल बिगाडऩे में पप्पू पुंगे के बारे में भी तरह-तरह की चर्चाऐं की जा रही है जिससे यहां मतदान में इस तरह का व्यवधान उत्पन्न हुआ।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!