शिवपुरी। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। लगभग शहर में ही 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। स्थानीय चुनाव होने के नाते लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और घरों से निकलकर अपने चहेते प्रत्याशी को अपना मत दिया।
इस दौरान शहर के कई वार्डों मे छुटपुट घटनाऐं ाी सामने आई। जिसमें सर्वाधिक रूप से वार्ड क्रमांक 23 में पुलिस को मुस्तैदी के साथ तैनात किया गया इस वार्ड में ााजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की बात सामने आई है वहीं वार्ड क्रं.17, 04 एवं 15 में ाी फर्जी मतदाताओं को लेकर मुंहवाद की स्थिति बनी। वार्ड 15 में तो कांग्रेसजनों ने पुलिसकर्मियों से अच्छी ाासी बहस कर डाली और विवाद मारपीट तक पहुंचता कि त ाी स्थिति को काबू कर लिया गया। इस तरह इन कुछ वार्डों में घटनाओं को छोड़कर अन्य स ाी वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस प्रकार से अब ईव्हीएम मशीन में चुनाव लड़ रहे नपाध्यक्ष के ााजपा प्रत्याशी हरिओम राठौर, कांग्रेस के मुन्ना लाल कुशवाह, बसपा के महंत लक्ष्मणदास त्यागी, सपा के अफजल ाान, निर्दलीय उ मीदवार राधेश्याम सोनी, राजकुमार सोनी, राजकुमार साहू सहित शहर के 39 वार्डों के स ाी प्रत्याशियों का ााग्य बंद हो गया है जो आने वाली 7 दिस बर को ही ाुलेगा। अब शहर में हरेक चौराहे पर अपने-अपने आंकड़ों को लेकर चर्चाओं का बाजार सरगर्म है।
जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय के चुनावों में इस बार मतदाताओं में बड़ा उत्साह नजर आया। शहर के हरेक वार्ड में बढ़-चढ़कर मतदाता अलसुबह 7 बजे से पहले ही घर से निकले और अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। कई जगह ईव्हीएम मशीन के खराब होने की खबर है तो कहीं बीएलओ की लापरवाही के कारण अनेकों मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके। वार्ड क्रमांक 2 में जहां ईव्हीएम मशीन के खराब होने की सूचना आई तो कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना लाल कुशवाह ने तत्काल मशीन को ठीक करने की मांग की इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 17 लुधावली क्षेत्र में भी बीएलओ की लापरवाही को कई मतदाता कोसते नजर आए। जिसमें अनेकों जगह जहां मतदाता पर्चीयां नहीं बांटी गई तो वहीं बूथ केन्द्र अलग-अलग होने से मतदाताओं को अपना मतदान केन्द्र ढूंढने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शहर भर में इस बार लगभग देर शाम तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सं ाावना जताई गई है। इसी क्रम में नगरपालिका निर्वाचन 2014 के वार्ड क्रमांक 31 के मतदान केन्द्र क्रमांक 109 शासकीय पीजी कालेज का छात्रावास विवेकानन्दपुरम् में प्रात: ही अपने मत का प्रयोग करते सेवानिवृत्त उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. आनन्द बाबू अग्रवाल अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे।
