कलेक्टर ने किया 6 पार्षदों को पद से पृथक

शिवपुरी। कलेक्टर राजीव दुबे ने नगरीय निकाय के नियमों के विरूद्ध किए गए कार्यों के आरोप में 6 नगर पालिका परिषद शिवपुरी के 6 पाषर्दों को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है।
जिसमें वार्ड क्रमांक-7 की पार्षद यशोदा शर्मा, वार्ड क्रमांक-35 की पार्षद मथुरा प्रसाद प्रजापति, वार्ड क्रमांक-9 के रहीस खांन, वार्ड क्रमांक-29 मीना बाथम, वार्ड क्रमांक-25 से नीरज बैडिया और वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद गोपाल सिंह दांगी शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!