मतदान में कार्य कर रहे कर्मचारियों में बंटेगे 10 लाख रुपए

शिवपुरी-शिवपुरी जिले की चार नगरीय निकायों में निर्वाचन कार्य संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों को मानदेय के रूप में 9 लाख 91 हजार 8 सौ रूपए की राशि प्रदाय की गई।
जिसमें 266 पीठासीन अधिकारियों को 3 लाख 45 हजार 800 रूपए की राशि, मतदान अधिकारी क्रमांक-(एक) 266 को 2 लाख 60 हजार 680, क्रमांक- (दो) 266 को 2 लाख 216 रूपए की राशि, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 अतिरिक्त 59 को 39 हजार 520 तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-(3) 266 को एक लाख 43 हजार 640 रूपए की राशि प्रदाय की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी को 1200 रूपए, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को 880 रूपए, मतदान अधिकारी क्रमांक-2 को 660 रूपए, और मतदान अधिकारी क्रमांक-3 को 440 रूपए प्रत्येक को प्रदाय किए गए।

शांतिपूर्ण चुनाव: कलेक्टर ने व्यक्त किया आभार
शिवपुरी-नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत जिले में द्वितीय चरण के दौरान नगर पालिका परिषद शिवपुरी, नगर पंचायत पिछोर एवं बदरवास में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने मतदाताओं, चुनाव लड़ रहे उ मीदवारों, मतदान अभिकर्ताओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों, पत्रकारगणों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!