शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी के अध्यक्ष और 39 पार्षदों को चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हुआ। पहले चार घंटे में सुबह 11 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हो चुका था और 12:30 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 50 प्रतिशत पर जा पहुंचा। 1 बजे 54 प्रतिशत, 3 बजे तक 67 प्रतिशत और 5 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ।
गरीब बस्तियों, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र और पुरानी शिवपुरी में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 29 के एक मतदान केन्द्र पर तो पहले साढ़े तीन घंटे में भी 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। यहां तक कि महिलाओं में भी वोटिंग के प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिला।
सुबह-सुबह मतदान करने वालों में भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष पद के उ मीदवार हरिओम राठौर और कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उ मीदवार मुन्नालाल कुशवाह शामिल हैं। श्री राठौर ने पुरानी शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 22 में जबकि श्री कुशवाह ने वार्ड क्रमांक 9 के मतदाता की हैसियत से वोट डाला। निर्दलीय प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गुर्जर ने भी सुबह-सुबह मतदान किया।
पोहरी विधायक प्रहलाद भारती भी कन्या विद्यालय कोर्ट रोड पर स्थित मतदान केन्द्र में मत डालने पहुंचे। वयोवृद्ध समाजसेवी और कांग्रेस नेता सांवलदास गुप्ता जो कि 95 वर्ष से अधिक आयु के हैं वह भी मतदान करने के लिए पहुंचे।
आज सुबह 7 बजे नगर के 39 वार्डों के 136 मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह-सुबह मतदान की गति धीमी थी। खासकर शहर के हृदयस्थल और पॉश कॉलोनियों में मतदाता मतदान के लिए सुबह नहीं पहुंचे, लेकिन गरीब बस्तियों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी थीं। पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में तो इतनी लंबी कतारें देखने को मिलीं कि मतदाता को आधा घंटे से अधिक समय तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा।
मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग की शिकायतें भी मिली। छावनी में वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा प्रत्याशी मनीष गर्ग मंजू ने शिकायत की कि एक महिला मतदाता जब वोट डालने आई तो उसका वोट कोई अन्य डाल चुका था। उन्होंने मतदान अधिकारियों की शिकायत की और आरोप लगाया कि वह बिना पहचान पत्र के मत डलवा रहे थे। वार्ड क्रमांक 24 में भी एक व्यक्ति को दूसरे के नाम से वोट डालते हुए प्रत्याशियों ने पकड़वा दिया। कई मतदान केेन्द्रों पर बीएलओ की शिकायतें सुनने को मिलीं।